अंगप्रदेश लाइव संवाददाता
भागलपुर/बिहार – स्वच्छता की सेवा अभियान के तहत 17 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसको लेकर स्वच्छता जागरूकता रथ को भागलपुर जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी, उप विकास आयुक्त प्रदीप सिंह, नगर आयुक्त डॉ प्रीति सहित कई अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर भागलपुर के समीक्षा भवन से रवाना किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने कहा कि लोगों को स्वच्छ रहने के लिए साफ सफाई बहुत जरूरी है। इसलिए लोगों से भी हमारा अपील है की सभी अपने-अपने घरों के आगे साफ सफाई करें जिससे कि हम स्वस्थ रहेंगे तो शहर स्वस्थ रहेगा।
उन्होंने आगे यह भी कहा कि जागरूकता रथ पूरे शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी जाकर लोगों को जागरूक करेगा की साफ सफाई रखना कितना जरूरी है।